श्रीनगर, अक्टूबर 2 -- महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर गुरुवार को न्यायालय परिसर श्रीनगर, नगर निगम, एन्जल हेवन स्कूल में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अधिवक्ताओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने गांधी और शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। सिविल जज अलका ने कहा कि महात्मा गांधी का विचार सत्य ही ईश्वर और अहिंसा परम धर्म हमें यह सिखाता है कि अपने जीवन में हमेशा सत्य का साथ देना चाहिए और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए। कहा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। गांधी ने अहिंसा और सत्य का मार्ग दिखाया जबकि शास्त्री ने सादगी ईमानदारी और देशभक्ति का आदर्श प्रस्तुत किया। मौके पर अनूप श्री पांथरी, अध्यक्ष परमेश चंद्र जोशी, राजेश जैन, पूनम हटवाल, रोशनी देवी, प्रियंका...