गंगापार, अक्टूबर 3 -- गुरुवार को शिवाजी इंटर कालेज पटेल नगर खेरहट खुर्द में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश कुमार सिंह ने किया। अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान किया। कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर विनोद कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को भारत की दोनों महान विभूतियों के जीवन का अनुसरण करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र कुमार कुशवाहा प्रवक्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के धन्यवाद ज्ञापन व छात्र-छात्राओं के बीच मिष्ठान वितरण से हुआ।व कार्यक्रम को सफल बनाने...