धनबाद, मई 23 -- धनबाद/प्रमुख संवाददाता गांधी नगर निवासी सुधीर दास के 9 वर्षीय बेट दिव्यांश को कुत्ते ने काट लिया। शुक्रवार की दोपहर हुई इस घटना के बाद बच्चे को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के बाद बच्चे को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। कुत्ते ने बच्चे के पैर में जबड़ा गड़ा दिया है। परिजनों ने बताया कि बच्चा दुकान जाने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान सड़क के कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...