बोकारो, सितम्बर 21 -- जरीडीह बाजार। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर गोटी धौड़ा निवासी श्रीराम सिंह के आवास के बाहर खड़ी दो ट्रैक्टर से शुक्रवार की रात चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली। इस बाबत गांधीनगर थाना में आवेदन देकर कहा कि एक ट्रैक्टर (जेएच09एजी 2214) जो मेरे नाम से था और दूसरा ट्रैक्टर(जेएचबीजी 5303) मेरे भाई चंदेश्वर सिंह के नाम से था। कहा कि रात्रि में घर के बाहर ट्रैक्टर को खड़ा किए थे और शनिवार अहले सुबह से पहले उठे तो देखा कि दोनों ट्रैक्टर में बैटरी नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...