कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- यातायात माह नवंबर के तहत शुक्रवार को देवीगंज में पुलिस ने गांधीगीरी की। बाइक चालकों को हेलमेट भेंट किया। इसी के साथ ट्रैफिक के नियमों की जानकारी दी। कड़ा धाम क्षेत्र के देवीगंज चौराहे पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सिराथू सर्किल के डीएसपी सत्येंद्र तिवारी ने बाइक एजेंसियों के मालिकों के साथ मिलकर बाइक चालकों को हेलमेट प्रदान किया। बताया कि बिना हेलमेट का सफर असुरक्षित होता है। इससे पूरा परिवार बिखर सकता है। डीएसपी ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन, मोबाइल का उपयोग न करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा यातायात के सभी नियमों का अनुपालन करने हेतु जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...