गिरडीह, जनवरी 13 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय के गांधीनगर स्थित खेल मैदान में सोमवार को गांडेय बिग बैश नामक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी और अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर और बल्लेबाजी करके मैच का शुभारंभ किया। दोनों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। मैच शुरू होने के पूर्व खेल मैदान में राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के हौसला आफजाई करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि टूर्नामेट में भाग लेने वाले सभी खिलाडी खेल भावना के साथ क्रिकेट खेलें। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार का टूर्नामेंट का आयोजन होने से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है। जबकि अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो...