गिरडीह, मार्च 14 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के झरघट्टा पंचायत के कोयरीडीह गांव निवासी भरत राय के 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार राय ने अपने पहले ही प्रयास में एएसएसी सीजीएल की परीक्षा पास कर ली है। आशीष का चयन रक्षा मंत्रालय में आडिटर के रुप में हुआ है। आशीष के इस सफलता से उसके परिजन सहित पूरे गांव में खुशी है। बता दें कि आशीष राय ने 2017 में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिरिडीह से मैट्रिक 2023 में संत कोलंबस कालेज हजारीबाग से विज्ञान संकाय में गणित विषय में ऑनर्स किया। ऑनर्स करने के बाद आशीष राय लगल और मेहनत के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गया। आशीष ने साल 2024 में आयोजित सीजीएल का परीक्षा में शामिल हुआ था। परीक्षा का परिणाम बुधवार रात आने के बाद आशीष सहित उसके परिजनों में खुशी छा गई। अपनी सफलता का श्रेय आशीष ने अपने माता-पिता और अपने ...