गिरडीह, जुलाई 26 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के बुधुडीह गांव निवासी दिलचंद प्रसाद वर्मा का का पुत्र राकेश कुमार वर्मा ने जेपीएससी में 150 वां रैंक हासिल कर झारखंड वित्त सेवा के लिए चयन हुआ है । राकेश कुमार के इस सफलता से उसके परिजन और बुधुडीह गांव में खुशी का माहोल है । बता दें कि इसके पूर्व राकेश वर्मा रेलवे डी गुप्र में अपनी सेवा दे रहे थे । राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे मेरी मेहनत और परिवार जनों का सहयोग है । राकेश कुमार ने कहा कि उनके सफलता के पीछे विशेषकर उनके चाचा सुखदेव प्रसाद वर्मा का योगदान रहा । बता दें कि राकेश कुमार ने मकतपुर गिरिडीह से मैट्रिक , प्लस टू उच्च विद्यालय से इंटर और गिरिडीह कालेज से स्नातक किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...