गिरडीह, जुलाई 24 -- गांडेय। गांडेय अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान को डीएसपी पद में पदोन्नति होने पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मंगलवार को रांची स्थित पुलिस एसोसिएशन में कार्यक्रम आयोजन करके सम्मानित किया। इस विषय में बुधवार को जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि डीजीपी के द्वारा हम सभी को सम्मानित करना बहुत ही गौरव की बात है। इस पदोन्नति से हमलोगों के बीच एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बता दें कि सूबे के सभी 64 पदोन्नति प्राप्त पुलिस इंस्पेक्टर को डीजीपी के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...