गिरडीह, दिसम्बर 3 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के डोकीडीह पंचायत के मोहनपुर गांव के जोगीडीह टोला में बुधवार को जमीन विवाद में एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज गांडेय सीएचसी में किया गया। घायलों में जोगीडीह निवासी 45 वर्षीय नागो सिंह, उनकी पत्नी 40 वर्षीय पुरनी देवी, भाई 36 वर्षीय परमेश्वर सिंह, 50 वर्षीय बुटी सिंह, भतीजा 17 वर्षीय युगल सिंह शामिल हैं। घटना को लेकर नागो सिंह ने बुधवार को गांडेय थाना में आवेदन देकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। नागो सिंह ने जमीन विवाद की जानकारी गांडेय अंचलाधिकारी को भी दी है। नागो सिंह ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि मेरा जमीन खाता नंबर 44 प्लांट 414, 415 रकवा 21 डिसमिल और 2 डिसमिल है। उक्त जमीन पर हमलोग घर बनाकर रह रहे हैं। बुधवार को उक्त गांव के ही सद्दीक मियां, महब...