बक्सर, जून 24 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव के मुंगाव गांव स्थित बाबा मुंगेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ का सोमवार को शिव-पार्वती विवाह के भव्य आयोजन के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिला। शिव-पार्वती विवाह में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। पूरे गांव में उल्लास और आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त रहा। शिव बारात धूमधाम से निकाली गई, जिसमें हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजे और आकर्षक झांकियों ने समां बांध दिया। भगवान शिव के रूप में कलाकार के साथ श्रद्धालु भी अलग-अलग वेशभूषा में शामिल हुए। बारातियों ने नृत्य और जयघोष से वातावरण को शिवमय बना दिया। झांकियों में राधा-कृष्ण, राम-सीता, लक्ष्मी-विष्णु समेत देवी-देवताओं की झलकियों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कलाकारों की प्रस...