बगहा, फरवरी 25 -- गौनाहा, एक संवाददाता। गौनाहा थाने की पुलिस और एसएसबी ने सोमवार की सुबह मंगुराहा वन विभाग कार्यालय के नजदीक छापेमारी की। इसमें 66.5 किलो गांजा बरामद किया गया। मौके से चार नेपाली तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि तस्करों पर एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। तस्करों की पहचान नेपाल के हनुमान झूला वार्ड-9 के सुशांत तमांग (20), दशरथ मुक्तान (22), राम तमांग (30) और मदन कुमार मुक्ततान (40) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को नेपाल से गांजा की बड़ी खेप भारतीय क्षेत्र में आने की सूचना मिली। पुलिस ने एसएसबी के साथ मिलकर टीम का गठन किया। इसके बाद सूचना के आधार पर मंगुराहा वनक्षेत्र कार्यालय के पास जाल बिछा दिया। इसी दौरान चार संदिग्ध लोग नेपाल की ओर से आते दिख...