अल्मोड़ा, सितम्बर 19 -- अल्मोड़ा। भतरौंजखान पुलिस ने उसे गांजे के मुरादाबाद के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की बाइक को सीज किया है। एसओ अवनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम टीम ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भिकियासैंण-बासोट मार्ग पर बाइक से एक युवक आता दिखाई दिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सलीम निवासी मंझरा वेरखेड़ा, मानपुर मुरादाबाद, यूपी बताया। बताया कि वह फेरी लगाकर कपड़े बेचता है। पुलिस ने तलाशी ली तो कपड़ों के बीच 6.860 किलो गांजा बरामद हुआ। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...