नोएडा, अक्टूबर 12 -- नोएडा। दिल्ली से गांजा लाकर शहर के अलग-अलग हिस्से में आपूर्ति करने वाले तस्कर को सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने रविवार को सेक्टर-19 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान फर्रुखाबाद निवासी सोनू के रूप में हुई है। 31 वर्षीय सोनू वर्तमान में सेक्टर-17 स्थित जेजे कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहा है। उसके पास से एक किलो 130 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में आर्म्स ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में दो केस दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से गांजा लाता है और उसकी पुड़ियां बनाकर झुग्गियों और कॉलेजों के आसपास बेचता है। इससे उसे तीन गुना तक मुनाफा होता है। वह बीते कई साल से गांजे की तस्करी कर रहा है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों का भी पता लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...