सहरसा, दिसम्बर 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता । सदर थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजे साथ तस्कर को गिरफ़्तार किया है। सदर थाना गश्ती टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की चांदनी चौक से स्टेशन जाने वाले रास्ते में एफसीआई गोदाम के सामने एक गुमटी से मादक पदार्थ की ब्रिकी किया जा रहा है।मामले की सूचना सदर थानाध्यक्ष को दी गई। जिसके बाद बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कहरा अभिलाषा पाठक दंडाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बटराहा निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारी ने बताया कि वह गुमटी से बटराहा निवासी अनिल यादव का गांजा बेचता है । गुमटी की तलाशी ली गई तो गुमटी में रखा ब्लू रंग, काले के रंग के प्लास्टिक के थैला तथा हरे रंग के झोला में पारदर्शी प्लास्टिक के पैकेट से 155...