आरा, दिसम्बर 28 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया पुलिस ने मखदुमपुर गांव में छापेमारी कर रविवार की शाम 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज मखदुमपुर निवासी मुखराम सिंह का पुत्र इंद्रदेव सिंह है‌। थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार दास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर गांजा लेकर किसी को डिलीवरी देने जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तस्कर को गांजा सहित गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...