फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- पलवल। अलावलपुर चौकी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गांजे की पुड़ियाओं सहित पकड़ा। आरोपियों की पहचान फरीदाबाद के मोहना निवासी मुकेश और संदीप के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से 20 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बाद में उनकी निशानदेही पर 21 पुड़िया और खुला गांजा, कुल 91.8 ग्राम और मिला। आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा और मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...