गुड़गांव, फरवरी 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-39 अपराध शाखा ने गांव इस्लामपुर के निकट से एक युवक को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक किलो 205 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। सेक्टर-39 अपराध शाखा को सूचना मिली कि एक युवक गांव इस्लामपुर के निकट अवैध रुप से गांजा सप्लाई करने के लिए आया है। जिस पर पुलिस ने मौके पर अवैध गांजा सहित युवक को धर दबोचा। आरोपी की पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी इसरार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से एक किलो 205 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर उसके खिलाफ थाना सदर, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह गांजा उसके एक अन्य साथी ने यूपी के बुलंद शहर से लाकर दिया ...