बिजनौर, मई 30 -- बिजनौर। 15 दिन पहले बिजनौर पुलिस ने झालू रोड स्थित केशव दुबे के मकान से भारी मात्रा में बरामद किए गए अवैध गांजे के सप्लायर सलिल त्रिपाठी की जमानत अर्जी निरस्त कर दी। एडीजीसी रितेश चौहान ने बताया कि 17 मई को बिजनौर पुलिस को झालू रोड स्थित केशव दुबे के मकान में अवैध गांजे के कारोबार की सूचना मिली थी। बिजनौर कोतवाल उदयपुर प्रताप ने पुलिस फोर्स केशव दुबे के मकान की प्रथम मंजिल पर छापा मार कर भारी मात्रा में 182 किलो गांजा बरामद किया था। मौके से चाहशीरी के हर्ष वर्मा पुत्र संजय वर्मा को नामक नौकर को भी गिरफ्तार किया गया था। जिसने स्वयं को आरोपी केशव दुबे का नौकर बताया जो गंजे के छोटे-छोटे पैकेट तैयार करता था जिसकी एवरेज में नौकर को नौ हजार रूपए महीना वेतन मिलता था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि सलिल त्रिपाठी पुत्र रामावतार त...