फरीदाबाद, जुलाई 31 -- फरीदाबाद। अपराध शाखा एनआईटी ने गांजा सप्लाई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकदी भी बरामद की गई है। गांजा पहले से गिरफ्तार आर्यन के बयान पर बरामद किया गया। अपराध शाखा एनआईटी ने हिमांशु और गौरव दोनों निवासी एनआईटी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। 4 अप्रैल को आर्यन नामक युवक को 440 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में आर्यन ने बताया कि वह गांजा हिमांशु और गौरव से लाता था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को केएल मेहता कॉलेज के पास से पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1200 रुपये की नकदी बरामद की है। दोनों को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...