सोनभद्र, अगस्त 20 -- अनपरा,संवाददाता। रेनुसागर पुलिस ने बुधवार को एक शातिर बदमाश को लगभग 1 किलो सौ ग्राम गांजे संग धरदबोच एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में जेल भेज दिया है। चौकी प्रभारी राजेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली के पहले से ही चोरियों और नशीले पदार्थ की बिक्री में जेल जा चुके आरोपी राहुल कुमार वैश्य पुत्र राजकुमार वैश्य निवासी परासी थाना अनपरा किसी ग्राहक को गांजा बेचने को जा रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की ओर घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी कई बार चोरी एवं नशीले पदार्थ बेचने में पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...