मधुबनी, अप्रैल 12 -- जयनगर। एसएसबी के 48वीं वाहिनी के अधीन भारत-नेपाल सीमा चौकी बेतौन्हा के जवानो ने 280 ग्राम गांजा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 268/09 से लगभग 2.5 मीटर भारत की ओर की गई। जहाँ संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर गश्ती दल ने तत्काल छापेमारी की। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कमलावाड़ी धौलीटोल निवासी गंगा राम यादव के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि वह नेपाल से भारत में गांजा की तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में बेचता है। गिरफ्तार आरोपित को जयनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...