मोतिहारी, अगस्त 18 -- बनकटवा, एसं। जितना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कर्रवाई में थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से 15.6 किलोग्राम गांजा व 275 पीस प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की गई है। दोनों मामले में तस्कर फरार हो गये। थाना क्षेत्र के झझरा गांव के समीप से 15.6 किलो ग्राम नेपाली प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया है। जितना पुलिस व एसएसबी जवानों की संयुक्त कार्रवाई में बिजबनी गांव से 275 पीस प्रतिबंधित नशीली दवाओं को पकड़ा गया है। तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर बाइक छोड़कर भाग निकले। जीतना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मामले में फरार तस्करों को चिंहित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...