लातेहार, जून 14 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डाल्टनगंज रोड स्थित विजय किराना दुकान में पुलिस ने वरीय अधिकारी के निदेश पर छापामारी कर 270 ग्राम गांजा कुल 32 पैकेट 17 पीस गांजा पीनेवाला रोल जप्त किया हैं। साथ ही गांजा बेचने वाले विजय प्रसाद ग्राम महुआडांड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि लगातार मिल रही सूचना के आधार पर छापामारी चलाकर गांजा बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं। उन्होंनें कहा गांजा बेचने के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस छापामारी टीम में सीओ संतोष बैठा,थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुअनी इन्द्रदेव रजवार, आनंद कुमार रवि,सअनी उमेश प्रसाद महेता आरक्षी गजेन्द्र यादव सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...