पटना, जनवरी 15 -- गर्दनीबाग पुलिस ने गुरुवार को न्यू बाइपास स्थित दशरथा मोड़ के पास गांजा बेचते एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज के पास से एक झोले में 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। गर्दनीबाग के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया धंधेबाज टुनटुन कुमार बख्तियारपुर का रहने वाला है। वह प्रतिदिन पटना बस से आकर शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर गांजा बेचता था। गुरुवार को दशरथा मोड़ के पास गांजा बेचते हुए उसे रंगे हाथ दबोचा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...