पलामू, दिसम्बर 22 -- मेदिनीनगर। हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव में राशन दुकानदार गुड्डु कुमार को 3.270 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। प्रशिक्षण डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि रविवार की शाम में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। सूचना मिली कि कुकही गांव निवासी गुड्डु कुमार अपने राशन दुकान की आड़ में गांजा के खरीद बिक्री कर रहा है। टीम गठित कर छापेमारी की गई जहां गुड्‌डु कुमार के राशन दुकान से एक प्लास्टिक के थला में रखा 3.270 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...