हापुड़, जून 26 -- हापुड़ । कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मीनाक्षी रोड से एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 640 ग्राम गांजा पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के साथियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मेरठ गेट पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गांजा तस्करी के इरादे से एक तस्कर मीनाक्षी रोड की तरफ आ रहा है। इस पर पुलिस ने मीनाक्षी रोड पर संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी...