प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 31 -- कुंडा, संवाददाता। अंतरजनपदीय गांजा तस्कर, गैंग लीडर की डेढ़ करोड़ की चल अचल सम्पत्ति कुर्क किए जान का आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने दिया था। उसी मामले को लेकर रविवार को नवाबंगज पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। अचल सम्पत्ति को कुर्क किए जाने के साथ ही नकदी भी कुर्क किया है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के मुंदीपुर मोहल्ला निवासी राजेश कुमार मिश्रा गांजा तस्कर के रुप में चिह्नित है। उसके खिलाफ गैंगस्टर, एनडीपीएस समेत 14 मुकदमे हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने उसकी अपराध अर्जित की गई 1 करोड़ 49 लाख 56 हजार 939 रुपये की चल अचल सम्पत्ति कुर्क किए जाने का आदेश 25 अगस्त को दिया। उसी मामले में रविवार को नवाबगंज के एसएसआई राजनारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मानिकपुर पहुंचे। डंडौली ग्राम पंचायत के जीआईसी कॉलेज के पास स्थित तीन मंजिला ...