कौशाम्बी, जुलाई 13 -- चर्चित गांजा तस्कर चंदू को रविवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद लिखापढ़ी कर उसका चालान कर दिया गया है। संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के पट्टी परवेजाबाद गांव का चंदू पुत्र राम अवतार काफी दिनों से गांजा लाकर उसकी फुटकर बिक्री करने का काम करता था। लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस उसे रंगेहाथ पकड़ने के लिए इंतजार कर रही थी। रविवार की सुबह सूचना मिली कि आरोपी जलीलपुर गांव के समीप गांजे के साथ खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। थानेदार ने दावा किया है कि आरोपी के पास से करीब 14 हजार रुपये कीमत का गांजा बरामद किया गया है। वह गांजा चित्रकूट जिले से लाकर यहां फुटकर बिक्री करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...