नोएडा, दिसम्बर 28 -- नोएडा। शहर के अलग-अलग हिस्से में गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर को सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने सेक्टर-31 स्थित भगत सिंह पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान दिल्ली के फाजिलपुर निवासी मुन्ना उर्फ समीर के रूप में हुई है। 46 वर्षीय मुन्ना वर्तमान में निठारी गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा है। उसके पास से पुलिस ने दो किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है। सेक्टर-20 थाने में आरोपी के खिलाफ दो केस पहले से ही दर्ज हैं। वह 2022 से अपराध कर रहा है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह दिल्ली से गांजा लाता है और झुग्गियों और कंपनियों के बाहर इसकी तस्करी करता है। इससे उसे तीन गुना तक मुनाफा होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...