ललितपुर, दिसम्बर 16 -- गांजा तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई ललितपुर। करीब छह माह पूर्व जनपद के रास्ते गंजा तस्करी करने वाले आरोपितों पर महरौनी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई प्रस्तावित कर दी। 30 जून 2025 को जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से महरौनी पुलिस ग्राम निवारी के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इलाके में नाकाबंदी की और वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन से 56 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। पुलिस ने ध्रुव सिंह पुत्र कौशल किशोर निवासी ग्राम देवरा थाना चिरगांव जनपद झांसी, हर्षवर्धन योगी उर्फ़ छोटू पुत्र दिलीप कुमार योगी निवासी चिरगांव, यश चौरसिया पुत्र राकेश चौरसिया निवासी मोहल्ला पीतमपुर कॉलोनी माधवगंज ग्वालियर, कैलाश पुत्र भवानी दिन निवासी पाचोर जनपद टीकमगढ़ को गिरफ्तार ...