हरिद्वार, अप्रैल 19 -- हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने एक किलो 300 ग्राम गांजे के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। नशीले पदार्थों की तस्करी में कई बार पहले भी जेल जा चुका है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान टीम के साथ चमगादड़ टापू से होकर पानी की टंकी पर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया और पुलिसकर्मियों केा देखते ही पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी में उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजू शर्मा उर्फ नंगा निवासी चण्डी घाट माजरा थाना श्यामपुर बताया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर भी है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ...