पटना, दिसम्बर 25 -- पत्रकार नगर पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में एक नाबालिग सहित दो को गिरफ्तार किया है। बालिग गिरफ्तार आरोपित की पहचान मूल रूप से वैशाली निवासी कुणाल कुमार के रूप में हुई है। तलाशी में आरोपितों के पास से 1.5 किलो गांजा और 13 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और एक पेटीएम का स्कैनर बरामद हुआ है। पुलिस को 24 दिसंबर को सूचना मिली कि पत्रकार नगर थानाक्षेत्र के साकेतपुरी रोड नंबर-03 स्थित एक मकान में गांजे की बिक्री की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने मकान पर छापेमारी की। वहां से बेचने के लिए रखा गया 1.528 किलो गांजा बरामद हुआ। बाद में पुलिस गांजा बेचने वाले कुणाल कुमार और एक नाबालिग को धर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...