बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- बिंद ,निज संवाददाता । स्थानीय पुलिस ने बकरा गांव में छापेमारी कर गांजा तस्करी मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बकरा गांव निवासी सुधीर केवट का पुत्र पप्पू केवट है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पटना कोर्ट से कुर्की-जब्ती और वारंट जारी था, लेकिन वह महीनों से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी।आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायालय के हवाले कर दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...