नोएडा, मई 24 -- नोएडा। सेक्टर-8 से फेज-1 थाने की पुलिस ने दिल्ली से गांजा लाकर नोएडा में खपाने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सेक्टर-10 जेजे कॉलोनी के दीपक के रूप में हुई। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वह करीब एक साल से गांजा तस्करी कर रहा था। उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...