कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। एएनटीएफ झांसी के साथ मिलकर 29 जून 2025 को मंझनपुर पुलिस ने 101 किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया था। मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि, तीन तस्कर फरार हो गए थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह आरोपी तस्कर रविशंकर पुत्र शिव प्रसाद दिवाकर निवासी फुलवामऊ थाना राधा नगर जिला फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...