गाज़ियाबाद, जनवरी 19 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर जोन की स्वाट टीम और मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने कार में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरापियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लाखों रुपये कीमत का 36 किलो गांजा और तस्करी में प्रयुक्त होने वाली कार बरामद की। पुलिस का कहना है कि गिरोह के दो सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य का कहना है कि 19 जनवरी को स्वाट टीम नगर जोन और मधुबन बापूधाम थाना पुलिस कमला नेहरू नगर में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पोस्टल तिराहा के पास एक संदिग्ध कार को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को दो थैलों में छुपाकर रखा गया करीब 36 किलो गांजा मिला। गांजे की खेप बरामद होते ही पुलिस ने कार सवार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछता...