गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद। मसूरी पुलिस ने सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान गांजा की तस्करी करने वाले युवक को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो किलो 154 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी दिल्ली से सस्ता गांजा खरीदकर गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचता था। एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांजा लेकर आ रहा है। पुलिस टीम ने मसूरी कस्बा चौकी क्षेत्र में देहरा हापुड़ से आने वाली गंगनहर किनारे घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को रोक लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अमन गार्डन अंजली डेयरी लोनी निवासी रिजवान के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से गांजा से भरे दो पैकेट बरामद हुए, जिनका वजन दो किलो 154 ग्राम निकला। एसीपी के मुताबिक पूछताछ में रिजवान ने बताया कि वह दिल्ली से चोरी-...