मोतिहारी, जुलाई 27 -- रक्सौल। नेपाल के चितवन पुलिस ने ट्रक से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। राप्ती नगरपालिका वार्ड 1 स्थित लोथर पुल के पास से भारतीय नंबर प्लेट वाले ट्रक से 671 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। भारतीय ट्रक को सुबह करीब 4 बजे चेकजांच के दौरान नियंत्रण में लिया गया था। पुलिस कार्यालय सूत्रों ने बताया कि ट्रक काठमांडू में सामान पहुंचाकर वीरगंज लौट रहा था, तभी चितवन में रुक गया था। गांजा ट्रक के कैबिन के ऊपरी हिस्से में फल्स बटन बनाकर छुपाया गया था, जिसमें 43,पैकेट बनाकर गांजा रखा गया था। पुलिस ने ट्रक के चालक भारत के पूर्वी चंपारण स्थित तुरकौलिया निवासी शेख सविल अख्तर (37)को नियंत्रण में लेकर जांच शुरू की है। चितवन पुलिस ने हाल के समय में नशीले पदार्थों के नियंत्रण अभियान को तेज किया है और इसे अब तक की सबसे बड़ी...