पूर्णिया, जून 27 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना क्षेत्र के पुरब चौक स्थित एक होटल में छापामारी में गांजा के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक होटल में गांजा की बिक्री की जा रही है। सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए एक टीम बनाकर छापामारी करने पर होटल से 154 ग्राम गांजा एवं 1520 रुपया नगद जब्त किया गया। गिरफ्तार मुन्ना कुमार एवं ब्रजेश पटेल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पिता-पुत्र बायसी थाना क्षेत्र के बायसी पुरब चौक निवासी हैं। छापामारी के दौरान थाना अध्यक्ष संजीव कुमार अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी, बच्चन मंडल, इमाम हसन, रंजीत कुमार भारती एवं कार्यपालक दंडाधिकारी निखिल कुमार सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...