बांदा, दिसम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता नरैनी पुलिस ने बुधवार को करीब साढ़े दस किलो सूखे गांजे के साथ पांच शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा-कारतूस के अलावा एक कार व एक बाइक व मोबाइल भी बरामद हुआ है। नरैनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि नरैनी-कालिंजर रोड में पेट्रोलपंप के पास कुछ संदिग्ध लोग कार व बाइक संग खड़े हैं। प्रभारी निरीक्षक व एसआई कल्बे अब्बास खां पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पांच लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए गांजा तस्कर सतना (मध्य प्रदेश) जिले के उचरौंधा थाना रैगांव निवासी दीपक, सतना के नगर कोतवाली के पन्ना रोड उमरी निवासी शैलेन्द्र, बिसंडा थाने के गड़ांव गांव निवासी बुद्धविलास, कोतवाली देहात के बड़ेहा गांव निवासी महि...