नोएडा, नवम्बर 9 -- नोएडा। दिल्ली से गांजा लाकर शहर में बेचने वाले तस्कर को फेज वन थाने की पुलिस ने रविवार को सेक्टर नौ से गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान सेक्टर-122 के जनता फ्लैट निवासी रवि प्रसाद के रूप में हुई है। 20 वर्षीय रवि के पास से एक किलो 150 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ फेज वन थाने में दो केस एनडीपीएस ऐक्ट के तहत दर्ज हैं। अन्य थानों से भी तस्कर का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजे की पुड़िया बनाकर सोसाइटी, सेक्टरों, फैक्टरियों और कंपनियों के आसपास तीन गुना अधिक दाम में बेचता है। बीते छह सालों से आरोपी गांजे की तस्करी में संलिप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...