गोरखपुर, सितम्बर 19 -- हरपुर बुदहट। क्षेत्र से एक गौ तस्कर को 648 ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान दरघाट निवासी हरिराम पासवान (35) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष मदनमोहन मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के ऊपर पहले से ही गोवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य धाराओ में सहजनवा और हरपुर बुदहट थाने में केस दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...