बस्ती, नवम्बर 29 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने गांजा के साथ एक युवक को पकड़ा है। सिविल चौकी प्रभारी ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बरगदवा हर्दिया मार्ग पर भट्ठे वाले मोड़ से गुरुवार को एक संदिग्ध को पकड़ा गया। उसके कब्जे से साढ़े सात सौ ग्राम गांजा मिला। आरोपी की पहचान विशाल उर्फ छोटू निवासी बरगदवा के रूप में हुई। उसके खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने चाकू के साथ सूरज निवासी काशीराम आवास को पकड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...