गंगापार, नवम्बर 9 -- पुलिस टीम ने गांजा के साथ एक आरोपी व अन्य एक मामले में एक वांछित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि वांछित अभियुक्त गंगा यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को रविवार को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत नवाबगजं हॉइवे स्थित सर्विस लेन के पास से 1.100 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई। रविवार को ही वारन्टी अभियुक्त राजीव कुमार को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत उसके निवास के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...