चंदौली, अक्टूबर 10 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद जिला पुलिस मादक पदार्थों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। इस क्रम में गुरुवार की देर शाम अलीनगर पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर गोधना अंडरपास से 60 से 70 मीटर आगे खड़े ब्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ करने और तलाशी के दौरान उसके पास से 11.700 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में उसने अपना नाम उमेश चन्द्र गुप्ता र/ड स्व0 बैजनाथ गुप्ता बताया। आरोपी ग्राम मसूरांबाद थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज का निवासी है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत ...