हापुड़, मई 10 -- कोतवाली पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने सवा किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि लखपत की मढ़ैया पर एक गांजा तस्कर आने वाला है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे और एक तस्कर प्लास्टिक का कट्टा लेकर खड़ा था। तलाशी लेने पर उसमें गांजा बरामद किया। जिसका वजन सवा किलो निकला और बाजार में उसकी कीमत 12 हजार रुपये के आस पास है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला खटीकान निवासी आदित्य उर्फ हैप्पी है। आरोपी पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। उस पर चोरी, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है...