पलामू, जून 28 -- हरिहरगंज। गांजा की खेती करने के मामले में हरिहरगंज थाना के पथरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत तिलकाटांड गांव निवासी रामदेनी राम को गिरफ्तार करके शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि तिलकाटांड गांव में सात डिसमिल जमीन में गांजा की खेती को नष्ट किया गया। साथ ही खेती करने के आरोपी रामदेनी राम को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सुलतानी एवं पथरा गांव के समीप जंगल में महुआ शराब भट्टी को भी नष्ट किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...