बगहा, जून 10 -- जमुनिया, एक संवाददाता। गौनाहा प्रखंड अंतर्गत बेलसंडी पंचायत के मटियानी गांव के समीप गांगुली नदी का कटाव स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। नदी अब गांव की बस्ती के करीब पहुंच चुकी है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। वर्ष 2024 के कटाव के बाद से नदी की दिशा गांव की ओर बढ़ती जा रही है, लेकिन अब तक कटावरोधी कार्य नहीं हुआ है। बरसात के पहले समाधान नहीं होने से लोग बेहद चिंतित हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मटियानी पहुंचे अनुसूचित जनजाति (एसटी) आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल से ग्रामीणों ने कटाव की शिकायत की। वार्ड सदस्य मुकेश महतो, कमरुद्दीन खां, साहेब साई, प्रेम महतो और विरेंद्र काजी सहित अन्य लोगों ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया। शिकायत मिलते ही अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने दल-बल के साथ कटाव स्थल का निरीक्षण किया और उन्...