सहारनपुर, जुलाई 22 -- मिर्जापुर क्षेत्र के मैदानी इलाको व शिवालिक पहाड़ों पर रातभर मूसलाधार बारिश हुई। जिसके चलते क्षेत्र की नदियां उफान पर आ गई। गांगरो नदी में आया उफान शेरूल्लाहपुर जाटोवाला गांव में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रवेश द्वार व गांव के बीच नदी पर बना रपटा और नदी की सुरक्षा दीवार पार कर स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर व गांव की ओर जा घुसा। जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा खेती की जमीन व दिल्ली यमुनौत्री हाईवे का कुछ हिस्सा जलमग्न हो गया लेकिन, गनीमत रही कि पानी आबादी क्षेत्र में नहीं घुसा। सूचना मिलते ही एसडीएम व सीओ बेहट मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव शेरूल्लाहपुर जाटोवाला में निर्माणाधीन स्पोटर्स कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों ने करोड़ों...